कुशीनगर, जनवरी 28 -- कुशीनगर। थाईलैंड के डिप्टी पीएम बोरवॉर्नसाक युवान्नो मंगलवार की शाम कुशीनगर पहुंचे। यहां मंदिर में उनका स्वागत किया गया। डिप्टी पीएम बुधवार को आ रही थाई की रानी के स्वागत में कुशीनगर पहुंचे हैं। थाईलैंड की रानी चखुन सीनीनात 70 सदस्यीय दल के साथ बीते 21 जनवरी को बोधगया में पहुंची थी। वहां से मंगलवार को बनारस पहुंची। काशी व सारनाथ में भ्रमण के बाद उन्होंने गंगा आरती देखी। उनका रात्रि विश्राम वाराणसी में ही है। बुधवार की सुबह अपनी टीम के साथ कुशीनगर थाई मंदिर पहुंचेंगी। मंदिर में छतरी का लोकर्पण करने के बाद मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगी। बृहस्पतिवार की सुबह टीम के साथ ही रानी मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचकर बुद्ध की लेटी प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर पूजा-अर्चना करेंगी। रानी का काफिला पूजा करने के बाद रामभार स्तूफ भी पहुंचे...