आदित्यपुर, जुलाई 31 -- चांडिल। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कल से 6 अगस्त तक होने वाले इंटरनेशनल मास्क कार्निवल 2025 में झारखंड के मानभूम छऊ नृत्य का जलवा दिखेगा। नटराज कला केंद्र चोगा के सचिव प्रभात महतो के नेतृत्व में 9 सदस्यीय छऊ नृत्य कलाकारों का दल गुरुवार को बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची से कोलकाता के लिए रवाना हुए जहां से दल बैंकॉक के लिए रवाना होंगे। बैंकॉक में आयोजित इंटरनेशनल मास्क कार्निवल के कार्यक्रम के बाद 7 से 10 अगस्त तक लोई में आयोजित एशियन डे कार्यक्रम में भी ये कलाकार छऊ नृत्य प्रस्तुत करेंगे। छऊ कलाकार 11 अगस्त तक म्यांमार में भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने के बाद 15 अगस्त को छऊ नृत्य दल वापस रांची लौटेंगे। छऊ नृत्य दल में प्रभात कुमार महतो, सुचांद महतो, जगदीश चंद्र महतो, जयराम महतो, सीताराम महतो, अजीत कुमार महतो गणेश...