एपी, जुलाई 28 -- प्राचीन शिव मंदिर को लेकर पिछले पांच दिनों से थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जंग चल रही थी, लेकिन अब दोनों देश तत्काल और बिना शर्त संघर्ष-विराम करने को सहमत हो गए हैं। यह जानकारी सोमवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने दी। उन्होंने दोनों देशों के बीच सीजफायर के लिए बातचीत की मध्यस्थता की। अनवर ने आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संगठन) क्षेत्रीय समूह के प्रमुख के रूप में वार्ता की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को लेकर आम सहमति बन गई है। थाईलैंड और कंबोडिया यह बैठक तब करने के लिए तैयार हुए जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीधे तौर पर यह चेतावनी दी थी कि यदि दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी रहा तो अमेरिका किसी भी देश के साथ व्यापार समझौत...