जमशेदपुर, अगस्त 1 -- जमशेदपुर। थाईलैंड में आयोजित स्ट्रेथलिपिंटग खेल प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी स्नेहा कुमारी को अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ द्वारा सम्मानित किया गया। संघ के अध्यक्ष दिनेश साह के नेतृत्व में महिला समिति सहित संघ की टीम स्नेहा के निवास स्थान पहुंची और उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया।सम्मान समारोह में स्नेहा के परिवारजन भी उपस्थित थे। इस सम्मान से स्नेहा काफी भावुक हो गईं और उन्होंने कहा कि वह गोंड समाज व महिला समिति का यह प्यार और सहयोग जीवनभर नहीं भूलेंगी। उन्होंने सभी को दिल से धन्यवाद दिया और भविष्य में देश का और अधिक नाम रोशन करने का संकल्प लिया।संघ की यह पहल युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...