कुशीनगर, फरवरी 24 -- कुशीनगर। थाईलैंड के चियांग राय प्रांत के स्टेडियम में आयोजित विश्व मास्टर्स आमंत्रण एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कुशीनगर जनपद के पडरौना क्षेत्र के भरवलिया निवासी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बीएन मिश्रा ने कांस्य पदक जीतकर राष्ट्रीय ध्वज स्टेडियम फहराया। स्वर्ण पदक फ़्रांस के जॉन कूक (24.09 मी), रजत पदक जर्मन के रौद्रिक (23.30 मी) और कांस्य पदक भारत के बीएन मिश्रा (22.00) को मिला। इस जीत के साथ ही बीएन मिश्र ने अंतरराष्ट्रीय मेडलों की कुल संख्या में (26 स्वर्ण, 05 रजत व 05 कांस्य पदक) के बाद एक और पदक का इजाफ़ा कर लिया है। इनके पदक जीतने पर राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह, सदर विधायक मनीष जयसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, डॉ. बीके सिंह, डॉ. अरुण कुमार गौतम, डॉ. संदीप अरुण, डॉ. कमलेश वर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.