नई दिल्ली, जनवरी 14 -- थाइलैंड में बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया है। यहां एक निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल लाइन पर एक क्रेन के पैसेंजर ट्रेन पर गिरने के बाद रेलगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसे में कम से कम 22 लोगों की जान चली गई है। वहीं ट्रेन के डिब्बों में भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब 9 बजे हुई। नखोन रत्चासिमा के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक क्रेन का इस्तेमाल एलिवेटेड हाई-स्पीड रेलवे बनाने के लिए किया जा रहा था। बुधवार को बैंकॉक से उबोन रत्चाथानी जा रही ट्रेन पर अचानक क्रेन गिर पड़ी। मृतकों का आंकड़ा फिलहाल और बढ़ सकता है क्योंकि पुलिस ने बताया है कि हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। यह भी पढ़ें- नए साल के जश्न के बीच स्विट्जरलैंड के रिजॉर्ट में भीषण धमाका, 40 लोगो...