हाथरस, दिसम्बर 21 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली सादाबाद के गांव गढउमराव निवासी दो सगे भाईयों को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगने वाले शातिर को पुलिस ने मुंबई से दबोच लिया। ठगों के चंगुल से छूटकर आने वाले युवकों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव गढ उमराव निवासी समीर अली व सगीर पुत्रगण सप्तान खां की मुलाकात जुलाई 2025 में प्रमोद कुमार यादव पुत्र बुद्धु यादव निवासी रूम नंबर 202, बेलापुर गांव, चिन्तामणी बिल्डिंग के पास नवी मुम्बई, थाणे महाराष्ट्र पनवेल ऑफिस मुम्बई के मोबाइल फोन पर बात हुई, जिसमें दोनों भाईयों ने प्रमोद से विदेश में नौकरी लगवाने के लिए कहा, प्रमोद कुमार यादव बोला कि थाइलैण्ड बैंकांक में वैकेन्सी हैं, 80 हजार रूपये सैलरी रहना खाना सब कम्पनी का होगा। 2 साल का कम...