नई दिल्ली, जुलाई 27 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि थाइलैंड और कंबोडिया तत्काल युद्धविराम पर बातचीत करने के लिए सहमत हो गए हैं। दोनों देशों में तीन दिनों तक चली घातक झड़पों में 30 लोग मारे गए और 1 लाख 30 हजार से अधिक विस्थापित हुए हैं। स्कॉटलैंड की यात्रा पर गए ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में कहा, 'मैंने कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेत और थाइलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथम वेचायचाई से अलग-अलग बात की। दोनों नेताओं को चेतावनी दी कि अगर लड़ाई जारी रही तो संभावित अमेरिकी व्यापार सौदे खतरे में पड़ सकते हैं। दोनों पक्ष तत्काल युद्धविराम और शांति की तलाश में हैं।' यह भी पढ़ें- लड़ाई नहीं रोकी तो व्यापार नहीं, कंबोडिया-थाइलैंड में सीजफायर करवाने उतरे ट्रंप यह भी पढ़ें- हिंदू मंदिर के लिए बमबारी कर रहे थाइलैंड-कंबोडि...