प्रधान संवाददाता, अगस्त 6 -- थाइलैंड, कंबोडिया व लाओस के साइबर नेटवर्क से जुड़े शातिर फिशिंग एप और लिंक के जरिए ठगी का नेटवर्क चला रहे हैं। विभिन्न नामी कंपनियों के नाम से मिलती-जुलती फिशिंग वेबसाइट, लिंक और शेयर ट्रेडिंग एप से ठगी की जा रही है। उत्तर बिहार में बीते तीन माह में करीब दो करोड़ रुपये की ठगी के मामले दर्ज हुए हैं। ठगी के ज्यादातर पैसे राजस्थान, गुजरात व अन्य प्रदेश के बैंकों में खोले गए घोस्ट खातों में मंगाए गए हैं। इन खातों का ब्योरा भी पुलिस नहीं ले पा रही है। तिरहुत व चंपारण रेंज के साइबर थानों और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर लगातार ऐसी शिकायतें की जा रही है। विदेशी लिंक से जुड़े साइबर शातिरों का नेटवर्क पुलिस खंगाल नहीं पा रही है, जिससे ठगी के इन मामलों का खुलासा नहीं हो पा रहा है।शिक्षक से फिशिंग लिंक के माध्यम से ठगे 17...