भागलपुर, अप्रैल 20 -- 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय थांग-ता (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता अंडर 17 बालक और बालिका वर्ग 2024-25 का आयोजन दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम, मॉडल टाउन में 22 से 27 अप्रैल तक होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए बिहार थांग-ता की टीम शनिवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई। बिहार की 12 सदस्यों की टीम इस प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए उतरेगी। बिहार थांग-ता संघ के महासचिव विकास कुमार झा ने बताया कि टीम में भागलपुर जिले के कहलगांव एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल की माहिका कुमारी भी शामिल है। पटना जिला के नाज़रेथ एकेडमी स्कूल के ओम भूषण और एकता सिंह है। पूर्वी चंपारण जिले के एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के सुमित कुमार, अयांश चौधरी, आदित्य राज और साजिद सिद्दीकी हैं। सुपौल जिला से लालती बालिका विद्यापीठ स्कूल गंपत...