भागलपुर, जुलाई 26 -- पांचवीं राज्य स्तरीय थांग ता प्रतियोगिता का आयोजन 26 और 27 जुलाई को मुजफ्फरपुर जिला के खेल भवन में होगा। एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल, भागलपुर से 35 खिलाड़ी (बालक और बालिका) इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुक्रवार को मुजफ्फरपुर रवाना हुए। प्राचार्या एन्सी जोसफ ने बताया कि यह टीम भागलपुर जिला का प्रतिनिधित्व करेगी। बालक वर्ग में अंश झा, भूमिक राज, शिवांश कुमार, आयुष्मान चौधरी, अभिनव चौधरी, अक्षित कुमार, प्रियांशु राज, प्रतीक आनंद, पीयूष कुमार सिंह, अभिनंदन कुमार, आदर्श राज, अर्णव घोषाल, आलोक कुमार, मुदित कुमार झा, मिहिर, ऋषि राज, माधव राज, अंकित कुमार, श्रेयांश राज, पीयूष कुमार, बमबम कुमार, अभिक कुमार, हर्ष कुमार, और पीयूष कुमार शामिल हैं। बालिका वर्ग में शिक्षाश्री, समरीन यास्मीन, सलोनी कुमारी, माही सिंह, प्रिया सिंह,...