रिषिकेष, सितम्बर 15 -- श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में दिल्ली कैंट में आयोजित अखिल भारतीय थल सैनिक शिविर में रजत पदक प्राप्त करने वाली एनसीसी कैडेट माही को सम्मानित किया गया। सोमवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने विद्यालय की छात्रा व एनसीसी कैडेट माही को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को माही से प्रेरणा लेनी चाहिए। कहा कि माही ने बीते दिनों दिल्ली कैंट में आयोजित अखिल भारतीय थल सैनिक शिविर में देशभर के 17 डिवीजनों के 1500 से अधिक एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। इसमे माही ने रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। सीनियर लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने कहा कि यह शिविर एनसीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर का शिविर है। इसमें प...