मैनपुरी, मई 27 -- डा. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी एजूकेशनल एकेडमी में थल सेना कैंप चयन के लिए एनसीसी कैडेट्स का चयन किया जा रहा है। 3 यूपी एनसीसी के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल नीरज सिंह के मार्गदर्शन व सूबेदार मेजर दरिया सिंह के निर्देशन में 3 यूपी बटालियन के 45 व 4 यूपी बटालियन इटावा के 33 कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण देने के साथ-साथ सैन्य अभ्यास की बारीकियों से जागरुक करवाया जा रहा था। मंगलवार को प्रशिक्षण के अंतिम दिन 3 यूपी बीएन एनसीसी मैनपुरी के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल नीरज सिंह के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स का थल सेना कैंप के लिए चयनकर्ता के रूप में 5 यूपी बीएन एनसीसी शिकोहाबाद के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल एस ठाकुर, कर्नल सुजान सिंह ने प्रशिक्षण में सिखाए गए ऑप्टीकल्स, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट व फायरिंग की बारीकियों से परीक्षा लेकर ...