रुद्रप्रयाग, जून 8 -- रुद्रप्रयाग, संवाददाता। थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने देश की खुशहाली की प्रार्थना की। जनरल द्विवेदी के केदारधाम पहुंचने पर तीर्थ-पुरोहित एवं बीकेटीसी द्वारा उनका स्वागत किया गया। रविवार सुबह 8 बजे थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। बाबा केदार से देश की खुशहाली की प्रार्थना की। इस दौरान बदरी-केदार मंदिर समिति ने उन्हें केदारनाथ धाम का प्रसाद भेंट किया। इससे पहले बीकेटीसी और तीर्थपुरोहितों ने उनका धाम पहुंचने पर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...