संवाददाता, मई 28 -- भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को सुबह भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे। उन्होंने पत्नी के साथ तुलसीपीठ पहुंचकर कांच मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। माना जा रहा है कि सेना प्रमुख जगद्गुरु से गुरु दीक्षा भी लेने वाले है। सेनाध्यक्ष के आगमन पर धर्मनगरी सेना की छावनी में तब्दील नजर आ रहा है। मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे हेलीकाप्टर से सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम परिसर स्थित हेलीपैड़ पर पहुंचे। उनके आने से पहले ही आरोग्यधाम से लेकर तुलसीपीठ तक सुरक्षा का कड़ा पहरा लगा दिया गया था। कई जगह बैरियर लगाकर लोगों को आवागमन रोका गया। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड...