पिथौरागढ़, नवम्बर 5 -- थल,संवाददाता। नगर में चौथे दिन भी रामलीला जारी रही। बीती रात मुख्य अतिथि के रूप में थल तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो सुरेश गिरी गोस्वामी, भुवन चंद्र उपाध्याय, भाष्करानन्द पंत, मनोहर आर्या, सुदामा जोशी रहे। रामलीला में आगे सीता का गंगा पूजन, हताश होकर मंत्री सुमंत का अवध में काहे मुख ले जाऊं...का प्रसंग, पुत्र वियोग में राजा दशरथ का रानी कौशल्या को श्रवण कुमार की कथा सुनाना, पुत्र वियोग में विलाप करते हुए दशरथ का प्राण त्यागना का मंचन हुआ। साथ ही भरत को नैनिहाल से बुलाना, कैकई और भरत में संवाद, भरत की सेना का राम से मिलना, राम और भरत का मिलाप, राम की खड़ाऊं लेकर भरत का वापस अयोध्या लौटना, राम का अत्रि मुनि आश्रम में अत्रि मुनि से मिलने तक की लीला का मंचन हुआ। इस दौरान दर्शकों का मुख्य आकर्षक श्रवण कुमार की कथा रही। श्रव...