पिथौरागढ़, नवम्बर 2 -- थल रामलीला कमेटी के ओर से आयोजित रामलीला के तीसरे दिन परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन हुआ। शनिवार रात विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग के आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरीयाल, प्रवक्ता मनोहर सिंह क्वीरीयाल, गंगा सिंह क्वीरीयाल, श्याम सिंह क्वीरीयाल, वरिष्ठ नागरिक कौस्तुभानंद ततराड़ी रहे। रामलीला में राजा जनक के धनुष यज्ञ के निमंत्रण पर विश्वामित्र का राम लक्ष्मण के साथ रंगमहल पहुंचा, रावण का धनुष तोड़ने का प्रयास करना, बाणासुर का रावण को फटकार लगाना, राजा जनक के आदेश पर बंदीजनों का सभा में राजा के प्रण को सुनना, राजाओं का धनुष तोड़ने का प्रयास, विश्वामित्र का राम को धनुष तोड़ने की आज्ञा देना, राम का शिव धनुष तोड़ना, धनुष के टूटने की आवाज से हिमालय में तप कर रहे परशुराम की तपस्या भंग होना, राम लक्ष्मण को भगवान ...