पिथौरागढ़, अगस्त 17 -- जनपद सहित नगर के कई हिस्सों में रोजाना नियमित अंतराल में हो रही बारिश इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। शनिवार देर रात हुई बारिश के कारण थल में एक व्यक्ति का घर खतरे की जद में आ गया है। रविवार सुबह तक जारी मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र के पुराना स्टेशन निवासी भागीरथी देवी के मकान के पीछे भूस्खलन हो गया है। जिससे उनके मकान को खतरा पैदा हो गया है। बताया कि भूस्खलन से उनके घर के पीछे का हिस्सा मिट्टी व पत्थरों से पट गया है। जिस कारण लोगों का उस मकान में रहना खतरे से खाली नही है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजस्व विभाग को दिया। जिसके बाद राजस्व उपनिरीक्षक दीपक चंद ने मौके पर पहुंचकर भवन का निरीक्षण किया। राजस्व उपनिरीक्षक चंद ने खतरे को देखते हुए परिवार और उनके सामान को पंचायत घर में शिफ्ट कर दिया है...