पिथौरागढ़, नवम्बर 5 -- थल, संवाददाता। मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद थल-मुवानी सड़क गड्ढामुक्त नहीं हो सकी है। अब भी कई जगह सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। इससे आमजन में रोष व्याप्त है। बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश आर्या और पूर्व प्रधान त्रिभुवन भंडारी ने बताया थल से मुवानी के बीच दस किमी लंबी सड़क लंबे समय से बदहाल है। कहा कि प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आमजन को उम्मीद थी कि अब उन्हें भी गड्ढों से मुक्ति मिलेगी, लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद भी लोग गड्ढों से परेशान हैं। कहा कि विभाग ने खानापूर्ति के लिए कुछ स्थानो पर गड्डें भरे हैं। इस मार्ग से रोजाना मुनस्यारी, डीडीहाट, थल, पांखू, बेरीनाग, बागेश्वर सहित आदि क्षेत्रों के सैकड़ों वाहन जिला मुख्यालय आवाजाही करते हैं। सड़क खराब होने...