पिथौरागढ़, जून 23 -- थल। थल-पिथौरागढ़ सड़क में भूस्खलन से चार घंटे आवाजाही बाधित रही। सोमवार सुबह आठ बजे के करीब बलतड़ी मोड़ के पास एकाएक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गिरे। इससे मार्ग में थल से जिला मुख्यालय व जिला मुख्यालय से थल के लिए आवाजाही कर रहे कई वाहन फंस गए। सैकड़ों यात्रियों ने सड़क खुलने का वाहनों में ही बैठ कर इंतजार किया। बाद में सूचना पर प्रशासन ने मशीन भेजी।तब कहीं मलबा, बोल्डर हटाए गए और करीब 12बजे के पास यातायात बहाल हुआ। थल-पिथौरागढ़ सड़क में बलतड़ी मोड़ के समीप पहाड़ी लंबे समय मुसीबत का सबब बनी हुई है। इसके बाद भी पहाड़ी के ट्रीटमेंट को लेकर कोई पहल नहीं हो रही है। इससे आमजन में आक्रोश व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...