पिथौरागढ़, अप्रैल 24 -- थल। थल पाखू सड़क मार्ग पर बन रहे कलमट मे सीमेंट मे रेते की जगह मिट्टी मिलायी जा रही है। जिसमें नाम मात्र का सीमेंट मिलाया जा रहा है। वृहस्पतिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेन्द्र धानिक जब थल से पाखू को जा रहे तो उन्होने देखा कि सड़क में जो कलमट बन रहा है। उसमे रेते की जगह मिट्टी मिलाई जा रही थी। जब वहा पर काम कर रहे लोगो से ठेकेदार का नाम पूछा गया तो वे अलग-अलग ठेकेदारों के नाम लेने लगे। लेकिन जब उससे कहा की इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर किया जाएगा तो वो मौके पर भाग खड़ा हुआ। लेकिन लेबर फिर भी काम कर रहें थे। उसी समय क्षेत्र के जेई को फोन किया गया तो बेरीनाग पीडब्लूडी विभाग के जेई विनोद कुमार ने बताया कि कल मौके पर पहुंचकर जांच की जायेगी एवं मिट्टी से बनायी गयी दीवार को तोड़ा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...