पिथौरागढ़, सितम्बर 27 -- थल क्षेत्र के खोली कन्यूरी ग्राम पंचायत के घटगाड़ के पास बना सीमेंट का पैदल पुल व पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। शनिवार को खोली कन्यूरी के पूर्व प्रधान राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि सीमेंट के पुल व पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के खोली, कन्यूरी, रजगौड़ा, द्योकली, किमल्टा, बुरसीमा, दड़मालगांव, कालीतड़, धिंगतड़ सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चों को कन्या इंटर व इंटर कॉलेज थल आने के लिए दो किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाकर पड़ रहा है। पूर्व प्रधान उपाध्याय सहित ग्रामीणों ने शीघ्र आपदा मद से पैदल पुलिया व रास्ते को बनाने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...