पौड़ी, नवम्बर 8 -- थलीसैंण के राठ क्षेत्र में भालू का आतंक बरकरार है। पिछले तीन महीने से राठ क्षेत्र में भालू ने पशुपालाकों को बड़ा नुकसान किया है। भालू ने बनाणी गांव में शुक्रवार को सुबह ही एक और मवेशी को मार दिया। इससे प्रभावित गांवों में भालू की खोज में जुटी वन विभाग टीम की भी चुनौतियां बढ़ गई हैं। एक के बाद हमलों में भालू अब तक करीब 40 मवेशियों को निवाला बना दिया है। सक्रिय भालू के पकड़े नहीं जाने के बाद वन विभाग अब तक दो बार ट्रैक्यूलाइज और मारने की परिमशन ले चुका है। गढ़वाल वन प्रभाग की एसडीओ आयशा बिष्ट ने बनाणी में भालू के हमले की पुष्टि की। बताया कि टीम भालू की खोजबीन में जुटी है। हालांकि भालू की कोई गतिविधि अभी तक दिखाई नहीं दी। जिस गांव में टीम गश्त कर रही है भालू उसे छोड़ दूसरे गांव में हमलावर हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...