पौड़ी, नवम्बर 6 -- थलीसैंण के राठ क्षेत्र में ग्रामीणों को भालू के आंतक से निजात नहीं मिल पा रही है। वहीं दूसरी तरफ वन विभाग की टीम गांवों में डेरा डाले हुई हैं। अभी तक भालू को पकड़ने में वन विभाग की रणनीति काम नहीं आ पाई है। भालू ने अकेले राठ क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में पिछले तीन महीनों में 30 से अधिक मवेशियों को गोशालाओं के दरवाजे तोड़कर मार रहा है। तब से भालू की खोज में वन विभाग की टीमों ने क्षेत्र के कई चक्कर काट दिए हैं। दो बार भालू को मारने और ट्रैंक्यूलाइज करने की परमिशन वन विभाग ले चुका है। लेकिन भालू न तो ट्रैंक्यूलाइज हो पाया और नहीं पकड़ में आया। भालू ने इस बीच गांव बदल-बदल कर कई मवेशियों को मार दिया है। राठ क्षेत्र में भालू के सक्रिय होने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। भालू ने पाबौ और खिर्सू में भी इस बीच हमले कर 3 लोगों...