पौड़ी, नवम्बर 17 -- थलीसैंण रेंज के जिवई गांव में सोमवार सुबह घास लेने गई एक महिला पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रोज की तरह गांव के पास जंगल में गई महिलाओं के साथ लक्ष्मी देवी (25 वर्ष) पत्नी महिपाल सिंह भी घास काट रही थीं, तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। साथ गई महिलाओं की चीख-पुकार व साहसिक प्रयासों के बाद भालू वहां से भागा और महिला की जान बच सकी। स्थानीय महिलाओं की मदद से घायल को तुरंत बीरोंखाल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बीरोंखाल के चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेंद्र ने बताया कि महिला के चेहरे, बाईं आंख और सिर पर गहरे घाव हैं। उनके अनुसार, चेहरे को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है। हमले के बाद क्षेत्र मे...