पौड़ी, अगस्त 6 -- थलीसैंण के बाकुंडा ग्राम सभा में बारिश और अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। बुधवार को कुमाऊं सीमा से सटे और थलसैंण से करीब 60 किलोमीटर दूर जगतपुरी-देहघाट मार्ग पर एक नेपाली डेरे पर ऊपर से आ रहे गदेरे से भारी मलबा और पानी आने से दो नेपाली मूल के व्यक्ति घायल हो गए हैं। जबकि पांच लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों के हवाले से वीपीडीओ मोहन सिंह ने मौके से बताया कि बाकुंडा के ऊपर मूसलाधार बारिश होने की वजह से गदेरे में भारी मलबा और पानी आया। यहां रोड आदि का काम कर रहे नेपाली मूल के लोगों टेंट लगाकर रह रहे थे। इसी दौरान तेज मलबा और पानी टेंट के ऊपर भी आ गया। हादसे में नेपाली मूल के कालीराम और लक्ष्मी देवी घायल हो गए। ग्रामीणों ने यहां मदद की और दोनों का उपचार भी करवाया गया है। वहीं इसी टेंट में रह रहे 5 लोग ...