नई दिल्ली, जून 9 -- Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के रॉकेट्स, ड्रोन्स और मिसाइल हमलों को रास्ते में ही रोक देने वाले भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम को नई मजबूती मिलने वाली है। रक्षा मंत्रालय जल्द ही भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने के लिए 30 हजार करोड़ रुपए का नया भुगतान करने वाला है। इसके तहत रक्षा मंत्रालय के द्वारा QRSAM (क्विक रिस्पोंस सरफेस टू एयर मिसाइल) के अधिग्रहण की मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा मंत्रालय पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं पर सेना की ताकत को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए और एयर डिफेंस को मजबूती प्रदान करने के लिए स्वदेशी तकनीकी से बनी सरफेस टू एयर मिसाइल की तीन रेजीमेंट खरीदने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा ह...