बेगुसराय, मई 23 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। बरौनी एनटीपीसी इकाई में कार्यरत मजदूरों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को बरौनी थर्मल पावर कर्मचारी यूनियन के बैनर तले एनटीपीसी बरौनी के मुख्य द्वार के समीप गेट मीटिंग की। यूनियन के महासचिव प्रह्लाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यरत मजदूरों को एनटीपीसी प्रबंधन के द्वारा लगातार उपेक्षित किया जा रहा है। मजदूरों को गेट पास देने के बजाय पिछले चार वर्षो में कई बार मजदूरों को पीओ बनवाने के नाम पर पांच से सात दिनों तक कार्य से बैठा दिया जाता है। इससे मजदूरों को की परेशानी निरंतर बढ़ती जा रही है। कहा कि यहां तक की घोषित छुट्टी भी लागू नहीं हो रही है। वहीं नई केंद्रीय मजदूरी दर लागू नहीं की जा रही है। श्रम कानून के तहत मजदूरों के उचित अधिकार को लागू करवाने की जिम्मेदारी एनटीपीसी प्रबंधन की ...