एटा, जून 18 -- एटा, थर्मल पॉवर प्लांट की सुरक्षा सीआईएसएफ के सुपुर्द कर दी गई। इसके लिए 299 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। पहले चरण में 120 कर्मचारियों को तैनात कर सुरक्षा की चाबी सुपुर्द कर दी गई। इससे पहले निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड लगाए गए थे। ऑपरेशन सिंदूर के समय जिला प्रशासन की ओर से यहां की सुरक्षा को मजबूत करने की पहल की गई थी। मंगलवार को जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना मलावन के परियोजना प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डीआईजी सुनील कुमार सिन्हा को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके लिए उन्हें एक चाबी भेंट की गई। केन्द्रीय सुरक्षा बल की ओर से परियोजना की 9.1 किमी लम्बी चार दीवारी के अन्दर स्थापित समस्त महत्वपूर्ण स्थानों की कड़ी निगरानी के लिए 299 सुरक्षा बल के जवानों के कंधों पर रहेगी। इसमें अग्नि शमन ...