भागलपुर, सितम्बर 15 -- पीरपैंती थर्मल पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया से ऑनलाइन करेंगे। पीरपैंती में पावर प्लांट क्षेत्र में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए 400 फीट लंबे और 100 फीट चौड़े क्षेत्र में 40 फीट चौड़ा और 60 फीट लंबा मंच तैयार किया गया है। मंच पर 30 फीट लंबा और 12 फीट चौड़ा विशाल एलईडी स्क्रीन लगाया गया है। इसके अतिरिक्त, जर्मन हैंगर पंडाल में डिजिटल साउंड सिस्टम और वर्चुअल सिस्टम की व्यवस्था की गई है। पंडाल में 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जिसमें वीवीआईपी के लिए 50, वीआईपी के लिए 200 और मीडिया के लिए 100 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। महिलाओं के लिए शौचालय और प्याऊ की सुविधा भी उपलब्ध है। पंडाल में चार अतिरिक्त एलईडी स्क्रीन भी लगाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...