बलरामपुर, नवम्बर 18 -- बलरामपुर,संवाददाता। सोहेलवा सेंचरे के भाभर रेंज में ग्रामीण को निवाला बनाने वाले बाघ की तलाश में अब थर्मल ड्रोन की मदद ली जा रही है। तीन किलोमीटर के दायरे में रात के अंधेरे में ड्रोन उड़ाया जा रहा है,ताकि हमलावर बाघ व दूसरे वन्यजीवों की गांव के आसपास सक्रियता की पुष्टि हो सके,लेकिन अभी तक चीतल व दूसरे वन्यजीवों के अलावा बाघ व तेंदुए नजर नहीं हैं। वन विभाग ने यह कदम ट्रैप कैमरे के खाली होने पर उठाया है,ताकि समय रहते सुरक्षा को लेकर बेहतर कदम उठाया जा सके। हालाकि पगचिंहों के आधार पर वन विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्रों में कांबिंग कर रही है। पचपेड़वा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा सड़वा गांव निवासी 56 वर्षीय बिकाई का शव भाभर रेंज के बेलभरिया बीट में तीसरे दिन बरामद किया गया था। ग्रामीणों के पहुंचने पर शव के आसपास बाघ टहल र...