वाशिंगटन, नवम्बर 28 -- अफगान मूल के एक व्यक्ति द्वारा दो अमेरिकी सैन्यकर्मियों पर गोलीबारी की घटना के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की। इमिग्रेशन पर अब तक का सबसे कड़ा रुख अपनाते हुए ट्रंप ने कहा कि वे 'थर्ड वर्ल्ड देशों से सभी प्रकार के इमिग्रेशन को स्थायी रूप से रोक देंगे' और ऐसे विदेशी नागरिकों को देश से बाहर निकालेंगे जो सुरक्षा जोखिम हैं या अमेरिका के लिए बोझ हैं। यह घोषणा उस घटना के बाद सामने आई, जिसमें अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लकनवाल ने बुधवार को गोलीबारी कर यूएस आर्मी स्पेशलिस्ट सारा बेकस्ट्रॉम की हत्या कर दी थी, जबकि यूएस एयर फोर्स स्टाफ सार्जेंट एंड्रू वोल्फ गंभीर रूप से घायल हैं। लकनवाल 2021 में बाइडेन प्रशासन की 'ऑपरेशन एलाइज वेलकम' योजना के तहत अमेरिका आया था।ट्रंप का तीखा हमला: केवल रिवर्स म...