जमशेदपुर, मई 22 -- टाटानगर स्टेशन पर अब रेलवे थर्ड लाइन का काम शुरू होगा। प्लेटफार्म नंबर चार-पांच के बाद रेलवे यार्ड की 7 नंबर लाइन को थर्ड लाइन से जोड़ा जाएगा, ताकि आदित्यपुर से खड़गपुर तक थर्ड लाइन पर मालगाड़ियों को चलाया जा सके। इससे यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार होगा। टाटानगर-आदित्यपुर होकर राउरकेला से खड़गपुर तक यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी दूर होने के साथ मालगाड़ियों के लिए ट्रेनों को रोकने की शिकायत खत्म होने की उम्मीद है। इधर, आरवीएनएल (रेल विकास निगम लिमिटेड) ने टाटानगर स्टेशन निदेशक को पत्र देकर थर्ड लाइन कार्य के लिए पार्सल साइडिंग होकर प्लेटफॉर्म नंबर 4-5 पर वाहन समेत अन्य मशीन ले जाने का आदेश मांगा है। यार्ड की 7 नंबर लाइन को थर्ड लाइन से जोड़ने पर मालगाड़ियों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था होगी। इसके पूर्व टाटानगर में तैयार नए...