मुंगेर, नवम्बर 26 -- जमालपुर। इम्तेयाज आलम (निज प्रतिनिधि) पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन जमालपुर भागलपुर रेल सेक्सन के बीच करीब 52.81 किमी तक थर्ड लाइन बिछायी जाएगी। इसमें करीब 1094.53 करोड़ राशि खर्च होगी। तथा 3 वर्षों में इसका निर्माण कार्य संपन्न करा लिया जाएगा। वैसे अगस्त माह में केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गयी थी, अब बिहार विस चुनाव संपन्न होने के बाद इसके निर्माण की कवायद तेज कर दी है। इधर, मालदा मंडल की टीम ने जमालपुर-भागलपुर सेक्सन की तीसरी लाइन बिछाने के पूर्व जमीन का अधिग्रहण कार्य को लेकर सर्वे भी शुरू कर दिया है। सर्वे का कार्य पूरा दिसंबर माह तक चलाया जाएगा। वहीं जनवरी-फरवरी माह में संबंधित जमीन व मकान स्वामियों को जमीन अधिग्रहण के लिए नोटिस भेजा जाएगा, ताकि उन्हें मुआवजा देकर मार्च-अप्रैल माह से तीसरी लाइन बिछाने में रेलव...