मुंगेर, नवम्बर 30 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन जमालपुर-भागलपुर रेल सेक्सन में थर्ड लाइन निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण कार्य में तेजी आ गयी है। रेलवे की सर्वे टीम नक्शा लेकर भागलपुर, नाथनगर, सुल्तानगंज होते हुए अब बरियारपुर और रतनपुर तक पहुंच गयी है। नित्यदिन अप लाइन के दक्षिण ओर से मापी की जा रही है, ताकि जहां जरूरत 50 फीट की हो, वहां तक चिन्हित किया जा सके। पटरी किनारे कई जगहों पर 60 और 82 फीट तक मापी की जा रही है। ऐसे में 100 घरों से अधिक टूटने और सैकड़ों की जमीन अधिग्रहण किया जा सकता है। तीसरी लाइन के लिए जमीन व मकान अधिग्रहण को लेकर की जा रही सर्वे के टीम पहुंचने पर रैयतदार भी परिवार सहित मापी स्थल पर पहुंच रहे हैं। ताकि उन्हें जानकारी मिल सके, उनकी जमीन व मकान का कितना हिस्सा रेलवे में जा रहा है। उम्मीद जत...