पूर्णिया, अगस्त 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने थर्ड मेरिट लिस्ट के आधार पर स्नातक में नामांकन की तिथि 2 सितम्बर तक विस्तारित कर दी है। इस संदर्भ में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम के द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है। जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि तीसरी मेरिट सूची के आधार पर नामांकन की तिथि दो सितम्बर तक अंतिम रुप में विस्तारित की गई है। नोटिस में निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में राजभवन पटना द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिया जाना चाहिए। प्रवेश के समय एससी एसटी और लड़कियों के सभी श्रेणियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यूजी कोर्स के लिए शुल्क ब्रेकअप पत्र के साथ विश्वविद्यालय के द्वारा भेजा गया है। प्रवेश और शैक्षणिक द...