आदित्यपुर, नवम्बर 5 -- आदित्यपुर। थर्ड फेज स्थित मिनी शेड परिसर में बुधवार को नया 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। इसके लगने से अब परिसर के मिनी शेड उद्योगों को बिजली की समस्या से राहत मिलेगी। इससे पहले यहां केवल 100 केवीए का ट्रांसफार्मर था, जो बढ़ती बिजली खपत के कारण अपर्याप्त साबित हो रहा था।मिनी शेड के उद्योगपतियों की मांग पर इसरो (इंडस्ट्रियल स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) के अध्यक्ष रुपेश कतरीयार ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार से नया ट्रांसफार्मर लगाने का अनुरोध किया था। पहल पर विभाग ने तेजी दिखाते हुए बुधवार को नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया। इसका विधिवत उद्घाटन इसरो अध्यक्ष रुपेश कतरियार ने नारियल फोड़कर किया। रूपेश ने कहा कि "नए ट्रांसफार्मर से मिनी शेड के सभी उद्योगों को स्थायी और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेग...