मेरठ, दिसम्बर 17 -- एमडी रवीश गुप्ता मंगलवार को मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे। इंडस्ट्रियल क्षेत्र में कराए जा रहे विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान मैसर्स एनपीटीआई फरीदाबाद द्वारा कराए गए थर्ड पार्टी निरीक्षण में चिन्हित कमियों के निस्तारण की समीक्षा की। एमडी रवीश गुप्ता ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। एमडी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में कराए जाने वाले थर्ड पार्टी निरीक्षण में पाई जाने वाली कमियों का समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिससे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके। निर्देश दिए कि निगरानी एवं गुणवत्ता नियंत्रण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरा करें। मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम मुनीश चोपडा, अधीक्...