पटना, अक्टूबर 9 -- Bihar Election: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। फर्स्ट लिस्ट में 51 प्रत्याशियों को जगह मिली है। वाल्मीकिनगर सीट से थारू जनजाति के उम्मीदवार को उतारा गया है तो गोपालंज के भोरे सीट पर थर्ड जेंडर को मौका दिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने बताया कि दो तीन दिनों में दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। इससे पहले नीतीश कुमार के करीबी रहे आरसीपी सिंह ने सूची जारी किया। गोपालगंज की विधानसभा सीट एक एससी सुरक्षित सीट है। पार्टी ने यहां प्रीति किन्नर नामक थर्ड जेंडर को चुनाव लड़ने का मौका दिया है। विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर का यह अनोखा प्रयोग है। फिलहाल भोरे विधानसभा का प्रतिनिधित्व सुनील कुमार करते हैं जो नीतीश कुमार की सरकार में शिक्षा ...