रुडकी, जनवरी 1 -- सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने थर्टी फस्ट पर हुड़दंग करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज कर दिए। आरोप है कि यह सभी आरोपी नशे में धुत होकर हुड़दंग कर रहे थे। सिविल लाइन कोतवाली इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय ने बताया कि थर्टी फस्ट की रात पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान नशे में धुत होकर हुड़दंग कर रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया बताया कि आरोपियों की पहचान जोशी उर्फ हर्ष पुत्र अमन कुमार निवासी आसफनगर, मनोज कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी मुजफ्फरनगर, साकिब पुत्र सफदर अली निवासी मंगलौर, मोहित चंचल निवासी जटवाड़ा पुल, नदीम पुत्र शफीक निवासी माहीग्रान, सलमान पुत्र मोहम्मद सलाम निवासी तेल्लीवाला, मुकेश कुमार पुत्र बनवाली लाल निवासी सीबीआरआई तथा अनिल कुमार पुत्र किशनपाल निवासी खंजरपुर के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की...