हल्द्वानी, दिसम्बर 30 -- हल्द्वानी। थर्टी फर्स्ट और नए साल में नैनीताल आ रहे पर्यटकों की सुविधा को लेकर पुलिस ने कसरत शुरू कर दी है। इसके तहत दो दिन जिले में भारी वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी। जनपद की सीमाओं पर ही भारी वाहनों को रोक दिया जाएगा। ताकि पर्यटन पर इसका असर न पड़े। एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि थर्टी फर्स्ट और नए साल में हजारों पर्यटकों के नैनीताल पहुंचने की संभावना है। उनकी सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए पुलिस ने यातायात को लेकर यह निर्णय लिया है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जिले में किसी प्रकार के कोई भी भारी वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। 30 दिसंबर की रात से ही यह प्लान लागू कर दिया जाएगा। ताकि पर्यटकों को सहूलियत हो। अल्मोड़ा और ऊधम सिंह नगर की सीमाओं पर ही बड़े वाहनों को रोक दिया जाएगा। जरूरी सामग्री जैसे दूध, राशन समेत आपातकाल ...