संतकबीरनगर, जुलाई 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में थरौली गांव निवासी सोनमती के जीवित होने के बावजूद परिवार रजिस्टर में मृत घोषित किए जाने के मामले में ग्राम पंचायत सचिव दोषी पाई गई हैं। मामले की जांच कर रहे सहायक विकास अधिकारी (एडीओ पंचायत) अभिनव रवि वत्स ने अपनी रिपोर्ट सीडीओ और जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंप दी है। अब इस मामले में प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार है। दोषी पाए जाने के बावजूद सचिव पर कार्रवाई नहीं हुई। थरौली गांव की निवासी सोनमती पत्नी सोमई ने सहायक विकास अधिकारी व सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में बताया था। उनके पति सोमई की दो शादियां हुई थीं। पहली पत्नी से एकमात्र पुत्र राजकिशोर है, जबकि सोनमती से तीन पुत्र बृजराज, धर्मराज और उदयराज हैं। पति का निधन वर्ष 2007 में हो चुका है। सोनमती ने आ...