बगहा, नवम्बर 6 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के शासन काल में बिहार जंगल राज से मुक्त हुआ है। पिछले 20 वर्षों में मुख्यमंत्री ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराने का काम किया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार व पूरा देश विकास कर रहा हैं। वे रामनगर विधानसभा क्षेत्र के खैरवा टोला स्थित मैदान में गुरुवार को आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे। श्री शाह ने कहा कि 2005 के पूर्व लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के शासनकाल का हाल जनता से छुपा नहीं है। जब बिहार में हर तरफ हत्या, लूट अपहरण और घोटाला का राज था। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में बिहार व पूरा देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। चम्पारण में कभी अपहरण उद्योग चलता...