चमोली, मार्च 8 -- थराली, देवाल और नारायणबगड़ वन भूमि पर निवासरत लोगों को बेदखली के नोटिस के विरोध में प्रभावितों ने शनिवार को थराली तहसील में जोरदार जुलूस-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। शनिवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन भूमि से नोटिस प्राप्तकर्ता प्रातः 11 बजे थराली तिराहे पर एकत्रित हुए। यहां से जलूस की शक्ल में सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वे तहसील परिसर पहुंचे और प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने कहा कि 1936, 1989, 1993, और 2012-13 की आपदाओं में बेघर हुए लोग, जो पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से वन भूमि पर रह रहे हैं, और जिन्होंने अपने स्थानों पर पक्का मकान और गोशाला बना लिया है, वे अ...