चमोली, सितम्बर 6 -- थराली क्षेत्र के समस्त सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने शनिवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। डीलर संगठन ने बताया कि मांगें नहीं माने जाने से उनमें नाराजगी है और उन्होंने इस महीने से राशन का वितरण पूरी तरह से ठप कर दिया है। शनिवार को डीलर संघ ने खाद्य निरीक्षक थराली को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि सरकार की दमनकारी नीतियों और समय पर राशन न मिलने के कारण वे मजबूरन यह कदम उठा रहे हैं। जिला अध्यक्ष दिनेश जोशी ने कहा कि पिंडर घाटी में विद्युत और इंटरनेट की गंभीर समस्या है, बावजूद इसके सरकार 100 प्रतिशत ऑनलाइन काम करने का दबाव बना रही है। जोशी ने आरोप लगाया कि कोरोना काल में डीलरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर घर-घर राशन पहुंचाया, लेकिन सरकार ने न तो सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई और न ही आज तक उस समय वितरित किए गए राशन का भु...