चमोली, फरवरी 17 -- कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने केंद्रीय बजट के खिलाफ तहसील थराली में प्रदर्शन किया। वामपंथी पार्टियों ने वैकल्पिक मांगों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्रीय बजट बेरोजगारी बढ़ने वाला है। ज्ञापन में वैकल्पिक बजट के माध्यम से सार्वजनिक संपत्तियों को निजी क्षेत्र को न दिए जाने, खाद्य सब्सिडी को समाप्त न करने, अरबपतियों पर चार प्रतिशत संपदा कर लगाए जाने, कारपोरेट टैक्स बढ़ाए जाने, बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश को वापस लिए जाने, मनरेगा योजना के तहत 50% अधिक धन आवंटित किए जाने, शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू किए जाने, खाद्यान्न सब्सिडी को बढ़ाए जाने, सार्वजनिक खाद्य योजना को मजबूत किए जाने की मांग की गई है। धरना देने वालों में कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के सचिव स्थ...