चमोली, नवम्बर 4 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को थराली स्थित पर्वतीय स्कॉलर्स अकादमी में एक विशेष विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों को कानून, अधिकारों और स्वस्थ जीवन के महत्व की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) पुनीत कुमार ने बाल अधिकारों, व्यक्तिगत सुरक्षा तथा स्वस्थ जीवन शैली पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि कानून केवल न्याय का माध्यम नहीं, बल्कि समाज में समानता और सुरक्षा की नींव है। मुख्य कानूनी प्रतिरक्षा अधिवक्ता समीर बहुगुणा ने विद्यार्थियों को अच्छे नागरिक बनने और कानून का सम्मान करने का संदेश दिया। वहीं डिप्टी कानूनी प्रतिरक्षा अधिवक्ता मोहन पंत ने बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानका...