चमोली, जून 15 -- थराली में कुलसारी-नेल मोटर मार्ग पर एक ऑटो के गहरी खाई में गिरने से दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी थराली पंकज कुमार ने बताया है कि रविवार दोपहर नेल से कुलसरी की ओर जा रहा ऑटो नेल के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। सड़क हादसे में दर्शन राम पुत्र लूती राम निवासी ग्राम पस्तौली और दिनेश चंद्र जोशी पुत्र बलराम जोशी निवासी ग्राम नेल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी पंकज कुमार और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से निकाला। शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...