चमोली, सितम्बर 19 -- थराली-कुराड़-पार्था मोटर मार्ग लंबे समय से अवरुद्ध होने के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को थराली के क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रवीण पुरोहित सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने उप जिलाधिकारी थराली अबरार अहमद को ज्ञापन सौंपकर सड़क को शीघ्र सुचारु करने की मांग उठाई। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इस मार्ग से कुरॉड, हरीनगर समेत दर्जनभर से अधिक गांव जुड़े हैं। जहां हजारों की आबादी इस सड़क पर निर्भर है। मार्ग बंद होने से न सिर्फ आवागमन ठप है, बल्कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी बाधित हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि रोजमर्रा की जरूरतों की भारी किल्लत हो रही है। ज्ञापन पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख थराली प्रवीण पुरोहित, दया कृष्णा देवरानी क्षेत्र पंचायत सदस्य कुराड़ समेत अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों ने हस्...