चमोली, अगस्त 25 -- थराली को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किए जाने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारी भूपाल सिंह गोसाईं ने उप जिलाधिकारी थराली के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि लगातार आपदाओं से थराली बुरी तरह से प्रभावित है। इस बार शनिवार को आई आपदा से थराली का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित हो गया है। थराली के विभिन्न गांव आपदा की चपेट में है, इसलिए थराली को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करते हुए केंद्र सरकार से थराली में परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण एवं विकास के लिए विशेष पैकेज की मांग की गई है। साथ ही सुझाव दिया गया है कि क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों में भारी मशीनों का प्रयोग वर्जित किया जाए ताकि क्षेत्र की संवेदनशीलता बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...